हल्द्वानीः ऑटो चालक ने की देवलचौड़ के नीरज की हत्या, सामने आया पूरा मामला
Rudrapur News: हल्द्वानी में एक फैक्ट्री कर्मचारी की हत्या लूट के इरादे से की गई थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्यारोपित टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार (ठंडा) के साथ-साथ लूटा गया मोबाइल फोन, पर्स और डेबिट कार्ड भी बरामद किया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को कानूनी कार्रवाई के तहत जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि हल्द्वानी के मानपुर पश्चिम देवलचौड़ निवासी नीरज पंत, जो सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में कार्यरत था, 28 अक्टूबर को ड्यूटी के लिए निकला था लेकिन घर नहीं पहुंचा। गुरुवार को लालपुर चौकी के पास शहीद स्मारक नारायणपुर से गंगापुर जाने वाले मार्ग पर उसका शव मिला। मृतक के शरीर और सिर पर चोट के निशान पाए गए, जो उसकी हत्या की ओर इशारा कर रहे थे।
हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस की चार टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और मृतक नीरज के दोस्तों और सहकर्मियों से संपर्क किया। जांच में पता चला कि 28 अक्टूबर की रात नीरज और उसके दोस्तों ने साथ बैठकर शराब पी थी। इसके बाद दोस्तों ने नीरज को रुद्रपुर बस स्टेशन पर छोड़ दिया था। पुलिस ने रोडवेज बस स्टेशन रुद्रपुर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी गहनता से जांच की, जिससे घटना से जुड़े सुराग जुटाने में मदद मिली।
सीसीटीवी फुटेज में नीरज को एक ई-रिक्शा में श्याम तिराहे के पास जाते हुए देखा गया, जहां एक महिला भी उसी रिक्शा में सवार होती हुई नजर आई। साथ ही एक टेंपो भी उनके पीछे चलते हुए दिखाई दे रहा था। पुलिस ने ई-रिक्शा चालक का पता लगाकर उससे और महिला से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान ई-रिक्शा चालक और महिला ने बताया कि नीरज पंत नशे में था।पुलिस ने जब नीरज का पीछा करने वाले टेंपो चालक से पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसने नीरज पंत को अंतिम बार चंदन नामक एक व्यक्ति के ऑटो में बैठकर किच्छा की ओर जाते देखा था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने वार्ड 19 निवासी चंदन चौधरी, पुत्र मोतीलाल चौधरी को तलाश कर मोदी मैदान के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में चंदन चौधरी ने खुलासा किया कि घटना वाले दिन नीरज पंत नशे में था। लूट के इरादे से उसने नीरज को टेंपो में बैठाकर एक सुनसान जगह ले गया। जब नीरज ने उसे टेंपो वापस ले जाने को कहा, तो दोनों के बीच विवाद हो गया। इस पर चंदन ने गंगापुर रोड की सुनसान जगह देखकर नीरज के सिर पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी और फिर शव को सड़क किनारे एक गड्ढे में फेंक दिया। गिरफ्तार चंदन चौधरी एक शातिर अपराधी है। वह पहले भी अनैतिक देह व्यापार के मामले में जेल जा चुका है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि चंदन का अन्य थानों में भी आपराधिक इतिहास हो सकता है, जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।