हल्द्वानी: कर्नाटक में जीत के बाद हल्द्वानी में कांग्रेसियों ने मनाया जश्न बांटी मिठाईयां…
Haldwani News: आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली भारी जीत देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है।
इसी क्रम में हल्द्वानी में भी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत पर कांग्रेस कार्यकताओं द्वारा मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुद्ध पार्क में मिष्ठान वितरण किया। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि कर्नाटक की जीत कांग्रेस के लिए एक संजीवनी बनकर आई है क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने धनबल से कांग्रेस की सरकार को गिरा दिया था, लेकिन इस बार के चुनाव में कर्नाटक की जनता ने बीजेपी को सबक सिखाने का काम किया है।
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललित जोशी ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजरंगबली का नाम लेकर चुनाव प्रचार में गए थे, लेकिन बजरंगबली ने चुनावी परिणाम से यह साबित कर दिया, कि भगवान का नाम राजनीति में नहीं लिया जाता है। इस दौरान हेमंत साहू, रोहित भट्ट, सुमित्तर भुल्लर समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।