हल्द्वानीः APS में जोश और उत्साह के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

Haldwani News: आज लामाचौड़ स्थित आर्डन प्रोगेसिव स्कूल में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, दिनेशचंद्र पांडे और अरुण कुमार तिवारी द्वारा ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के साथ की गई। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जो देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत थे। स्वतंत्रता दिवस को लेकर बच्चों में काफी उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला।

इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक भुवन चंद्र उपाध्याय और प्रधानाचार्या एकता शाह द्वारा विद्यालय परिवार को तथा वहां मौजूद सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। अंत में विद्यार्थियों को सूक्ष्म जलपान कराकर कार्यक्रम का समापन हुआ।





