हल्द्वानीः मंदिर से लौट रहा था नवदंपति, स्कूटी के टायर में साड़ी फंसने से पत्नी की मौत…

खबर शेयर करें

Haldwani News: वाहन चलाते समय थोड़ी सावधानी हटने के बाद कई बार बड़ा हादसा हो जाता है। ऐसा ही मामला हल्द्वानी में सामने आया है। जहां नवविवाहिता पति के साथ मंदिर में प्रसाद चढ़ाने जा रहा था, तभी पत्नी की साड़ी स्कूटी के पिछले टायर में फंस गई। इसका पता महिला को नहीं चल पाया। साड़ी टायर में फंसते ही स्कूटी अनियंत्रित हो गई, हादसे में दोनों पति-पत्नी खाई में गिर गये। जहां महिला की मौत हो गई। आगे पढ़िए…

जानकारी के अनुसार यूपी के बहेड़ी व हाल निवासी देवीपुरा चोरगलिया निवासी किशन लाल कश्यप की शादी आठ माह पहले रामपुर के हरदासपुर निवासी अनीता से हुई थी। बताया जा रहा है कि सोमवार को नवविवाहिता पति के साथ हैड़ाखान मंदिर में प्रसाद चढ़ाने जा रही थी। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः रेरा पर सीएम धामी से मिली युवा किसान संघर्ष समिति, सीएम ने कही ये बात…

प्रसाद चढ़ाकर दोनों मंदिर से लौट रहे थे। तभी पसोली गांव के पास महिला की साड़ी स्कूटी के पिछले टायर में फंसने लगी। अचानक उसकी पूरी साड़ी स्कूटी के पिछले टायर में फंसकर खुल गई। जिससे स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में महिला सड़क से करीब 70 मीटर नीचे खाई में गिर गई। वहीं पति खाई से पहले अटक गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। रेस्क्यू कर दोनों पति-पत्नी को खाई से बाहर निकाला। आनन-फानन में दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। आज शव का पोस्टमार्टम कराया। नवविवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम है।

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *