हल्द्वानीः 18 को उत्तराखंड आयेंगे आप के प्रदेश प्रभारी व सह प्रभारी…

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज आम आदमी पार्टी ने एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी बरिन्दर कुमार गोयल विधायक पंजाब एवं सह प्रभारी रोहित महरोलिया विधायक दिल्ली के पहली बार उत्तराखंड आने पर स्वागत समारोह की तैयारियों पर चर्चा हुई। बताया गया कि आगामी 18 मई वह उत्तराखंड पहुंचेंगे। जहां से उन्हें कार्यक्रम स्थल तक लाया जायेगा। इसके बाद उत्तराखंड संस्कृति के के अनुसार उनका स्वागत किया जायेगा। फिर वह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। आगे पढ़िए…

इस मौके पर बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत, अनुशासन समिति प्रदेश अध्यक्ष जगतार सिंह बाजवा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश बिष्ट, प्रदेश संगठन सचिव समित टिक्कू , प्रदेश संगठन सचिव चंदशेखर पांडेय, प्रदेश संगठन सचिव हेम आर्य, नैनीताल जिला अध्यक्ष राजीव लोचन, जिला अध्यक्ष काशीपुर सुभाष व्यापारी, जिला महासचिव संगठन देवेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष नैनीताल उमेश जोशी, नैनीताल जिला सचिव सूरज कुमार, कालाढूंगी विधानसभा अध्यक्ष संजय कश्यप, अब्दुल कादिर, दीपक पांडेय, शंकर गोस्वामी, शानू खान, श्रीकांत खंडेलवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।