हल्द्वानीः लोगों को भाया पत्रकार जीवन राज का लिखा गीत, आप भी सुनिएं…
Haldwani News: पत्रकार जीवन राज का लिखा हुआ गीत “नाच नैनुवा नाचा” रिलीज हो चुका है। इस गीत को गायक नंदकिशोर पांडे और लोकगायिका बबीता देवी ने स्वर दिया है। जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इससे पहले भी पत्रकार जीवन राज कई गीत लिख चुके है। जिन्हें लोगों ने पसंद भी किया। यह गीत नये साल पर रिलीज हुआ।
यह गीत नंदकिशोर पांडे के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। इससे पहले भी पत्रकार जीवन राज का एक झोड़ा उनके चैनल से रिलीज हुआ था, जिसमें उनके साथ लोकगायिका बबीता देवी ने स्वर दिया था, जो लोगों को काफी पसंद आया। अब एक बार फिर नंदकिशोर पांडे और बबीता देवी की जोड़ी ने नाच नैनुवा नाचा गीत में स्वर दिया है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है। इस गीत में दीपक कांडपाल ने म्यूजिक दिया है।
पत्रकार जीवन राज इससे पहले, दिल्ली बटि, रजुवा पधाना, शिबुवा लौंडा जैसे गीत लिख चुके है। जल्द ही उनके दो नये गीत और रिलीज होने जा रहे है। वहीं लोकगायिका बबीता देवी ने बताया कि अभी तक वह कई न्यौली, झोड़े-चांचरी और लोकगीत गा चुकी है। जल्द उनके चैनल से एक नया गीत रिलीज होने जा रहा है।