हल्द्वानीः शहर में निकली बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा, लोगों ने किया जोरदार स्वागत…

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज बालाजी मंदिर समिति रूपनगर के तत्वावधान में भव्य विशाल बालाजी महाराज की एक शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर भक्त जय श्रीराम के नारे का लगाते हुए भजन चल रहे थे। उसके पीछे गणेश भगवान अपने वाहन चूहों के साथ नगर भ्रमण करते हुए चल रहे थे। उसके बाद भगवान श्री रामचंद्र, श्री हनुमान जी के छह भाइयों के साथ भव्य आकर्षक रूप में विराजमान थे। शोभायात्रा को देखने वालों का हूजूम उमड़ पड़ा। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः देह व्यापार की ब्लैक मार्केट, कैफे और बिल्डिंग से लखनऊ और कोलकाता की कई युवतियां पकड़ी

बालाजी महाराज, भगवान श्रीराम का नाम लेते हुए मधुर मीठी आवाज में सभी भक्तों को आशीर्वाद देते हुए चल रहे थे। इससे पहले भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, हल्द्वानी विधाय सुमित हृदयेश, मेयर जोगेंद्र रौतेला ने ध्वज पूजनकर शोभा यात्रा का स्वागत किया। मंदिर व्यवस्थापक महंत पूरन चंद पाठक ने सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया। आगे पढ़िए…

Ad

इस मौके पर मंदिर संरक्षक अपूर्व जोशी, कार्यक्रम संयोजक अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि इस बार भव्य शोभायात्रा में जगह-जगह लोगों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मंगल पड़ाव, सिंधी चैराहा, फूल मंडी, कालाढूंगी चैराहा, गुरुद्वारा, कमल स्वीट्स, रामू टायर, प्रदीप बिष्ट, मधुकर श्रोत्रिय द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। इसके अलावा कायस्थ महासभा के द्वारा 21 महिलाओं ने आज बालाजी महाराज की भव्य आरती शोभा यात्रा की और प्रसाद वितरण किया। इस दौरान कार्यक्रम में पूरन चंद पाठक, अपूर्व जोशी, अतुल कुमार गुप्ता, शेखर बंसल, प्रखर शर्मा, जीवन सिंह नेगी, गजेंद्र सिंह बोरा, खीमानंद बृजवासी, राजेंद्र नेगी, गोविंद बिष्ट, प्रतीक पांडे, हेमा पाठक, प्रतीक चढ़ाना, मनीष तिवारी, अंशु शर्मा, अंकित परिहार, दीपचंद तिवारी, बच्ची सिंह, संतोष नेगी, गोपाल भट्ट, राजन भट्ट, मोहित मिश्रा आदि मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।