हल्द्वानीः छात्रसंघ चुनाव एमबीपीजी रिजल्ट LIVE, 11वें राउंड में ये प्रत्याशी हुआ आगे…
Haldwani News: हल्द्वानी के एमबीपीजी छात्रसंघ चुनाव में आज मतगणना चल रही है। ऐसे में लगातार कभी कोई आगे तो कभी कोई पीछे हो रहा है। अभी तक 11वेंराउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। जिसमें एबीवीपी के प्रत्याशी सूरज रमोला 88 वोटों से आगे चल रही है। जबकि निर्दलीय संजय जोशी लगातार उन्हें टक्कर देते नजर आ रहे है, ताजा अपडेट के लिए लिंक पर क्लिक करते रहिए, हर बार नया अपडेट आपको नजर आयेंगा।