हल्द्वानीः (दुःखद)-ट्रक की चपेट में आये बाइक सवार की दर्दनाक मौत, दो साल की बेटी के सर से उठा पिता का साया…

खबर शेयर करें

Haldwani Accident News: आज मुखानी क्षेत्र में त्रिमूर्ति मंदिर के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली तो उनके घर में कोहराम मच गया। मृतक एक अरायज नवीस था। आगे पढ़िए…

पुलिस के अनुसार सितारगंज के नकुलिया भिटौरा निवासी दीपू भट्ट सितारगंज तहसील में बतौर अरायज नवीस काम करते थे। वह मूलरूप से नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लाक के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि कई बार दीपू तहसील के काम से हल्द्वानी आते-जाते रहते है। आज भी वह हल्द्वानी से काम निपटा कर अपनी बाइक संख्या यूके 06 बीई 3988 वापस सितारगंज जा रहे थे। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः CM धामी से की केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी तथा अभिनेता अनुपम खेर ने भेंट

तभी मुखानी के लामाचैड़ के पास ट्रक संख्या यूपी 87 टी 2080 को ओवरटेक करते समय दीपू की बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। इस दौरान हादसे में ट्रक की टक्कर से बाइक सड़क से दूर जा गिरी। जबकि दीपू ट्रक के नीचे आ गए और तेज रफ्तार ने ट्रक सेे दीप का सिर कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः रात में चलने वाले ऑटो और ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन करें पुलिसः भूपेश

हादसे के दौरान बीच सड़क दीपू का शव और ट्रक के खड़ा होने से जाम लग गया। इधर हादसे की सूचना पुलिस को मिली तो। मुखानी पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया। और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है करीब तीन साल पहले दीपू का शादी हुई थी और उनकी दो साल की बेटी है। दीपू की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।