हल्द्वानीः काठगोदाम में भारी बारिश से हालात अस्त-व्यस्त, 312 MM बारिश ने तोड़ा रिकाॅर्ड…
Haldwani News: मंगलवार शाम नैनीताल जिले में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर आ गये। रकरिसा नाला और कलसिया नाले का पानी कई घरों में घुस गया। हर तरफ हल्द्वानी में पानी पानी नजर आया। गाड़िया बहने लगी लोगों के मकान धंस गये। करीब 250 लोगों को रेस्क्यू किया गया। पहली बार इतनी बारिश ने सबको चैका दिया। बारिश का अंदाजा बात से लगाया जा सकता है। आपदा प्रबंधन की ओर से जारी रिपोर्ट में काठगोदाम में 312 एमएम बारिश ने अपना कहर बरपाया। वहीं कालाढूंगी में 197 एमएम और नैनीताल में 100 एमएम बारिश हुई। भारी बारिश से जिले में 6 राज्य मार्ग, तीन प्रमुख जिले मार्ग और 20 ग्रामीण मांर्ग बंद है। नीचे देखिए रिपोर्ट…