हल्द्वानीः गौला वाहन स्वामियों ने परिवार संग किया बुद्धपार्क में प्रदर्शन…
Haldwani news: आज गौला नदी में खनन की रॉयल्टी समेत अन्य मुद्दों को लेकर वाहन स्वामियों अपने पूरे परिवार के साथ बुद्ध पार्क में धरना प्रदर्शन किया। वही बुद्धपार्क में धरने में शामिल होने के लिए आ रहे लोगों को पुलिस ने बनभूलपुरा में ही रोक दिया।
आज सुबह से ही तिकोनिया में भीड़ जुटने लगी, जिसे देखने हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। धीरे-धीरे कारवा बढ़ता गया लोग आते रहे। गौला खनन मजदूर उत्थान समिति की ओर से आयोजित धरने में वाहन स्वामी अपने परिवार के साथ विरोध जताने के लिए पहुंच रहे थे। उपनेता प्रतिपक्ष, विधायक समेत कई कांग्रेसी भी मौके पर पहुंच गये।
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि सरकार साजिशन तरीके से गौला नदी का निजीकरण कर रही है। कांटे हटा दिए गए हैं। वहीं सभी वाहन स्वामियों ने परिवार समेत जोरदार प्रदर्शन किया। उधर मोतीनगर और बनभूलपुरा में लोगों को आंदोलन में आने से रोका गया। इस दौरान विरोध प्रदर्शन के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को ज्ञापन दिया। वहीं किसी में अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस बल तिकोनिया पर तैनात रहा।