हल्द्वानीः सैक्स रैकेट में पति-पत्नी, सरगना समेत 6 गिरफ्तार, हल्द्वानी के इन होटलों में होती थी लड़कियों की सप्लाई…

खबर शेयर करें

Haldwani News: उत्तराखंड में देह व्यापार का धंधा जोरों पर है। इससे पहले भी कई मामले गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक पकड़े जा चुके है। बात करें हल्द्वानी की तो इससे पहले स्पा सेंटरों में कई सैक्स रैकेट पकड़े गये है। अब एक शहर के होटलों मेें चलने वाले सैक्स रैकेट का भड़ाफोड़ पुलिस ने किया है। जिसमें शामिल छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आगे पढ़िए…

आज एसएसपी पंकज भट्ट ने खुलासा करते हुए बताया कि विगत दिवस टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हल्द्वानी एक पीड़िता को रेलवे स्टेशन से बरामद किया था। वह पश्चिमी बंगाल की रहने वाली थी। इस मामले में एक आरोपी रज्जक पाइक पुत्र बजैल पाइक के कब्जे से उसे छुड़ाया था। इसके बाद पीड़िता से पता चला कि तानिया शेख नाम की महिला सैक्स रैकेट चलाती है। पुलिस ने जब उसे भोटिया पड़ाव खोजा तो वह नहीं मिली। इस दौरान मकान मालिक से पूछताछ पर मकान मालिक एवं उसके पुत्र व 7-8 अन्य द्वारा पुलिस टीम के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने मकान मालिक आसिम रजा व उसके बेटे अशद रजा व हसन रजा को गिरफ्तार’ कर जेल भेजा गया था। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: (बड़ी खबर)-वन विभाग में हुए बंपर तबादले, देखिए लिस्ट...

पंकज भट्ट एसएसपी ने बताया कि इस मामले की पूरी जांच की गई तो निरीक्षक ललिता पाण्डेय की पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि रज्जक द्वारा नाबालिका व एक अन्य महिला को तानिया के पास बंगाल से नौकरी के नाम पर हल्द्वानी लाया’ गया था। तानिया, पीड़िता से जिस्मफरोशी का धन्धा’ करा रही है, उसे मल्लिका होटल हल्द्वानी में रज्जक पाईक के साथ अलग-अलग लोगांे से ’पीड़िता के नशा देकर जिस्मफरोशी कराने के लिए भेजती थी। साथ ही अन्य लड़कियों को भी होटलों में भेजती थी। पुलिस ने मल्लिका होटल में पूछताछ की तो चैकाने वाली बातें सामने आयी। होटल मालिक एवं देहव्यापार गिरोह की मिली भगत से जिश्मफरोशी का अवैध करोबार जोरों से चल रहा था। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर) एसएसपी पंकज भट्ट ने किए कई महिला उपनिरीक्षको के तबादले, देखिए लिस्ट...

इसके बाद पुलिस इस गिरोह की तलाश में जुट गई। पुलिस ने तानिया शेख को दमुवाढूंगा क्षेत्र में सरदार की कोठी के पास एक घर’ जिसमें उमा नाम की महिला अन्य दो महिलाओं के साथ मौजूद मिली। इस दौरान पुलिस को एक महिला ने बताया कि तानिया ने उससे भी लगातार 09 महीने तक अलग-अलग होटलों व अलग स्थानो में भेजकर जिस्मफरोशी का धंधा कराया। ’तानिया के उत्पीड़न से परेशान होकर वह महिला उमा के घर मे काम’ करने लगी। आगे पढ़िए…

उमा होटल मिनी पैराडाइज मंे अपने पति मुकेश कुमार के साथ मिलकर’ महिला व अन्य कई लङ़कियों से अलग-अलग ग्राहकों के जिस्मफिरोशी व नशा करवाती थी। उमा व उसका पति होटल मिनी पैराडाइज व मल्लिका हल्द्वानी में लड़किया सप्लाई करते हैं। इसी रैकेट में नौशाद नामक व्यक्ति ने बताया कि वह तानिया व उमा के लिये काम’ करता है एवं फोन आने पर ’अपनी गाडी न- डीएल-04सीएवी-1304 से लड़कियों को होटलों व अन्य स्थानों पर लाने व ले जाने का काम’ करता है।आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः उत्तराखंडी फिल्म केदार में देखिये पहाड़ के पलायन का दर्द और एक पहाड़ी की सच्ची कहानी….

सैक्स रैकेट चलाने वालों में तानिया शेख’ पत्नी अनारूल शेख निवासी- रनचन्द्रा, खली, दखनीश्वर 24 परगना, बसन्ती पोस्ट सोना काली पश्चिमी बंगाल, उमा पत्नी मुकेश’ कुमार निवासी- शिवपुरी देव नगर, दमुआढॅूगा काठगोदाम, रंजिता उर्फ पलक’ पत्नी प्रकाश विश्वास निवासी दिनेशपुर उधमसिंहनगर, मुकेश पुत्र शिवचरण’ निवासी शिवपुरी देव नगर, दमुआढॅूगा काठगोदाम, रज्जक पाईक’ पुत्र बजैल पाईक निवासी निवासी दक्षिण राईपुर वेस्ट बंगाल और नौशाद’ पुत्र अताउल्लाद निवासी-जे-49 गली न0- 07, कालका, न्यू दिल्ली को गिरफ्तार किया है। अनैतिक देह व्यापार व दुर्व्यापार के कृत्य में संलिप्त उमा, रंजीता उर्फ पलक, मुकेश कुमार उर्फ अनिल, रज्जक पाईक, नौशाद से गहनता से पूछताछ’ की गयी।

Ad
Ad
Ad Ad Ad
ashok kumar
Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *