GOVT JOB: UKSSSC ने जारी किया नॉटिफिकेशन, उत्तराखंड ग्रुप C में निकली बंपर भर्ती

खबर शेयर करें

 UKSSSC JOB: उत्तराखंड ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने विज्ञापन संख्या 6/UKSSSC/2024 के तहत ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिंक पोर्टल पर एक्टिव कर दिया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 नवंबर, 2024 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें 👉  SBI Recruitment 2024: एसबीआई बैंक में ऑफिसर बनने का मौका, 17 दिसंबर तक आवेदन

उत्तराखंड ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआती तिथि- 12 अक्टूबर, 2024

उत्तराखंड ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि- 1 नवंबर, 2024

उत्तराखंड ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाना होगा।अब होमपेज पर ग्रुप सी पोस्ट 2024 एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं के स्टार जितेन्द्र तोमक्याल: मदकोट से निकलकर कुमाऊंनी म्यूजिक इंडस्ट्री में कमाया नाम

इन पदों में से डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर सहायक एवं कनिष्ठ सहायक के पदों पर उम्मीदवारों का चयन 2 चरणों में होगा। पहले फेज में लिखित प्रतियोगी परीक्षा होगी। लिखित प्रतियोगी परीक्षा में मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की अर्हकारी टंकण परीक्षा होगी। आयोग की ओर से वस्तुनिष्ठक प्रकारण की ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के संबंध में जल्द ही डेट जारी की जाएगी। 

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।