Govt Job: असम राइफल्स में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती

खबर शेयर करें

Assam bharti 2024: 10वीं पास उन लोगों के लिए असम राइफल्स में भर्तियां निकली हैं जो पढ़ाई के साथ ही साथ खेल में भी अच्छे हैं। असम राइफल्स की तरफ से 10वीं पास खिलाड़ियों के लिए भर्ती निकली है जिसका नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 सितंबर 2024 से शुरु होकर 17 अक्तूबर 2024 तक होगी। आप अगर इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको असम राइफल्स की आधिकारिक वेबसाइट (www.assamrifles.gov.in) पर जाकर अप्लाई करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन, देवभूमि के साथ खेलभूमि भी बना उत्तराखंडः अमित शाह

असम राइफल्स में 10वीं पास खिलाड़ियों के लिए भर्तियां निकली हैं। अब आप इसके लिए जरूरी योग्यता भी जान लीजिए। कोई भी अभ्यार्थी जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहता है उसकी 10वीं पास होने के साथ ही कुछ खेलों का अनुभव भी होना चाहिए। अभ्यार्थी के पास राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट, नेशनल स्पोर्ट्स गेम्स, खेलो इंडिया यूथ गेम्स, विंटर गेम्स, पैर गेम्स में खेलने का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यार्थी की उम्र 18 वर्ष से अधिक और 28 वर्ष से कम होनी चाहिए। अब आपको शारीरिक योग्यता के बारे में बताते हैं। पुरुष अभ्यार्थी की लम्बाई 170 सेमी, सीना 80 सेमी और फूलने के बाद 85 सेमी होनी चाहिए। वहीं महिला अभ्यार्थी की हाइट 157 सेमी होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः नन्हे कदमों के लिए बेहतरीन शुरुआत, खुल गया राइजिंग स्टेप स्कूल

बता दें कि असम राइफ्लस ने पुरुष और महिला दोनों के लिए GD यानी जनरल ड्यूटी के पदों पर भर्ती निकाली है। दोनों के लिए 19-19 पदों पर भर्ती निकली है। इसमें फुटबॉल, जूड़ो, बैडमिंटन, शूटिंग, लॉन्ग जम्प समेत अन्य खेलों से अभ्यार्थी का चयन किया जाएगा। इसके लिए 25 नवंबर को रैली का आयोजन होगा और उसी रैली में अभ्यार्थी का फिजिकल सेलेक्शन, डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट भी होगा। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 38 वे राष्ट्रीय खेलों के समापन कल, पहाड़ को जाने और आने वाले पढ़ ले खबर

Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।