GOVT JOB: 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन…

खबर शेयर करें

Railway Group D Vacancy 2024: दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए इंडियन रेलवे में ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार आखिरी तारीख 19 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकेंगे. इन पदों की भर्ती के लिए एससी, एसटी, ओबीसी या ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए कोई आरक्षण मौजूद नहीं है.

यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जा रही है. जिसके लिए उम्मीदवार राज्य, नेशनल, इंटरनेशनल या कॉलेज लेवल बास्केटबॉल, रेसिंग, क्रॉस कंट्री, फुटबॉल आदि मान्यता प्राप्त खेलों के खिलाड़ी योग्य माने जाएंगे. जिनके पास इन खेलों में से किसी एक खेल में प्राप्त मान्य सर्टिफिकेट होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा आईटीआई या नैक (नेशनल अप्रेंटाइसशिप सर्टिफिकेट) होना चाहिए.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः वीडियो हुआ वायरल, नगर आयुक्त IAS विशाल मिश्रा बोले, झाड़ू लाओं मैं लगाऊंगा झाडू...

ऐसे करें आवेदन-

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rcf.indianrailways.gov.in पर जाएं.
  • वहां होम पेज मोजूद ग्रुप डी भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
  • आवेदन फॉर्म खुलने पर उस फॉर्मेट को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट करके बाहर निकाल लें.
  • फिर उसमें मांगी जाने वाली तमाम जरूरी जानकारी को आराम से भरें.
  • सारे शैक्षणिक डॉक्यूमेंट्स को उसके साथ अटैच करें.
  • खेल सर्टिफिकेट की कॉपी भी अटेच करें.
  • एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार जाति प्रमाण पत्र की कॉपी अटैच करें.
  • इसके बाद इन सारे डॉक्यूमेंट्स को इस पते पर डाक के माध्यम से भेज दें-
  • जनरल मैनेजर (पर्सनल), रिक्रूटेमेंट सेल, रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथाला- 144602

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।