हल्द्वानी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भारती विभाग द्वारा लगाया गया निशुल्क मैडिकल कैंप

खबर शेयर करें

Haldwani News: स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा भारती विभाग हल्द्वानी द्वारा 60 से ज्यादा एनएमओ और डॉक्टर्स की टीम के साथ मिलकर हल्द्वानी के नगर एवं विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों की सेवा बस्तियों में 10 अलग-अलग स्थानों पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। मेडिकल शिविर में बीपी, शुगर व समस्त सामान्य रोगों के साथ ही आंखों की जांच भी की गई और साथ ही फ्री में ऑपरेशन करवाने की सुविधा भी प्रदान किया गया और फ्री में चश्मे भी उपलब्ध करवाये गये।


शिविरों में विभिन्न स्थानों पर नगर व ग्रामीण इलाकों के माता बहनों तथा पुरुषों, बच्चों ने स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर लाभ लिया। शिविरों का आयोजन हल्द्वानी नगर की विभिन्न सेवा बस्तियों में किया गया। इस अवसर पर हल्द्वानी नगर की एनएमओ के डॉक्टर्स तथा मेडिकल के छात्रों द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गई । विभिन्न स्थानों पर लगाये गये शिविरों व्यवस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं तथा स्वयं सेवकों द्वारा की गई ।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र सेवा प्रमुख धनीराम द्वारा दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया गया। क्षेत्र सेवा प्रमुख धनीराम ने समाज में इस प्रकार के सेवा कार्यों को करने के लिए प्रशंसा करते हुए स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आवाह्नन किया और कहा कि समाज सेवा के द्वारा नर से नारायण बनने की ओर अग्रसर रहें।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: हल्द्वानी में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, दो गंभीर घायल


जिसमें हल्द्वानी के जिला संघचालक डॉ. नीलंबर भट्ट, सेवा भारती के प्रदेश सह मंत्री यशपाल सिंह बिष्ट, जिला अध्यक्ष हल्द्वानी आनंद सिंह भाकुनी, जिला मंत्री ऐडवोकेट सुदर्शन राणा, सेवा भारती के विभिन्न कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।