वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता: पिथौरागढ़ की महिला सिपाही ने जीते दो सिल्वर मेडल
Pithoragadh News: पिथौरागढ़ में नियुक्त महिला आरक्षी राधा बोनाल ने छत्तीसगढ़ में आयोजित “आल इण्डिया पुलिस वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता” में प्रतिभाग कर YOGASANA EVENT में 2 सिल्वर मेडल हासिल किये। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ ने महिला आरक्षी को सम्मानित कर शुभकामनाएं दी
पिथौरागढ़ में नियुक्त महिला आरक्षी राधा बोनाल ने छत्तीसगढ़ में आयोजित “आल इण्डिया पुलिस वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता 2024-25” में प्रतिभाग कर TRADITIONAL YOGASANA SINGLE EVENT तथा ARTISTIC YOGASANA SINGLE EVENT में कुल 2 सिल्वर मेडल जीतकर जनपद पुलिस का नाम रोशन किया है । पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने महिला आरक्षी को सम्मानित कर शुभकामनाएं दी गयी ।