हल्द्वानी: राष्ट्रीय खेल दिवस पर ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल में हुई क्रॉस कंट्री रेस

Haldwani News: आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल में क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। दौड़ के लिए विद्यालय से आनंदपुर में तीन किलोमीटर तक की दूरी सुनिश्चित की गई ।
प्रधानाचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद्र जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों से प्रेरणा लेने की सीख दी । ग्राम प्रधान कुसुम बोहरा एवं कुंदन सिंह बोहरा ने दौड़ के लिए हरी झंडी दिखाई। दौड़ के बाद विद्यार्थियों को जलपान वितरण कराया गया।