बधाई: उत्तरकाशी की बेटी डॉ. सुमिता बनी भूगोल की असिस्टेंट प्रोफेसर

खबर शेयर करें

Uattarkashi News: पहाड़ की बेटियां आज क्षेत्र में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही है। अब उत्तरकाशी की लच्छेश्वर निवासी डॉ. सुमिता पवार चौहान भूगोल विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनी हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की लिस्ट में उनका नाम शामिल है। वर्तमान सुमिता पोखरी, क्वीली, टिहरी गढ़वाल राजकीय महाविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी के रूप में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि उनकी पीएचडी श्रीनगर गढ़वाल यूनिवर्सिटी से वर्ष 2009 में हुई जबकि नेट की परीक्षा उन्होंने वर्ष 2008 में पास की। पिछले 14 सालों से वह डिग्री कॉलेजो में पढ़ा रही हैं। उनकी माता चंद्रमा पवार आंगनबाड़ी में कार्यरत रह चुकी है, पूर्व नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा नई टिहरी और वर्तमान में देहरादून में निवास है। जबकि पिता किशन सिंह पवार वन विकास निगम से रिटायर्ड है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (शाबास भुला)-कभी अखबार बांटकर काटे दिन, आज पहाड़ का पवन बना 6 टैक्सियों का मालिक

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता चंद्रमा पवार, पिता किशन सिंह पवार, ससुर कुशाल सिंह चौहान, सास बिशम्बरी देवी, पति संजय चौहान को दिया है। उनके पति संजय उत्तरकाशी में वायरलेस विभाग में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात हैं। उनकी सफलता पर देवर निवर्तमान सभासद मनोज चौहान, देवरानी शिक्षक मीनाक्षी चौहान सहित चौहान परिवार ने खुशी जताई है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।