बधाई: उत्तरकाशी की बेटी डॉ. सुमिता बनी भूगोल की असिस्टेंट प्रोफेसर
Uattarkashi News: पहाड़ की बेटियां आज क्षेत्र में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही है। अब उत्तरकाशी की लच्छेश्वर निवासी डॉ. सुमिता पवार चौहान भूगोल विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनी हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की लिस्ट में उनका नाम शामिल है। वर्तमान सुमिता पोखरी, क्वीली, टिहरी गढ़वाल राजकीय महाविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी के रूप में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि उनकी पीएचडी श्रीनगर गढ़वाल यूनिवर्सिटी से वर्ष 2009 में हुई जबकि नेट की परीक्षा उन्होंने वर्ष 2008 में पास की। पिछले 14 सालों से वह डिग्री कॉलेजो में पढ़ा रही हैं। उनकी माता चंद्रमा पवार आंगनबाड़ी में कार्यरत रह चुकी है, पूर्व नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा नई टिहरी और वर्तमान में देहरादून में निवास है। जबकि पिता किशन सिंह पवार वन विकास निगम से रिटायर्ड है।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता चंद्रमा पवार, पिता किशन सिंह पवार, ससुर कुशाल सिंह चौहान, सास बिशम्बरी देवी, पति संजय चौहान को दिया है। उनके पति संजय उत्तरकाशी में वायरलेस विभाग में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात हैं। उनकी सफलता पर देवर निवर्तमान सभासद मनोज चौहान, देवरानी शिक्षक मीनाक्षी चौहान सहित चौहान परिवार ने खुशी जताई है।