हल्द्वानी: ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल में उत्साह और उमंग के साथ मनाया क्रिसमस

Haldwani News:ग्रीनवूड्स ग्लोबल विद्यालय में आज क्रिसमस के अवसर पर हर्ष और उल्लास का माहौल रहा। बच्चों ने सांता क्लॉज और रंग-बिरंगी पोशाकें पहनकर उत्सव को विशेष बनाया।
यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी के इन निजी स्कूलों को नोटिस, महंगी किताबें, स्टेशनरी, ड्रेस में किया बड़ा खेल

इस अवसर पर बच्चों ने ईसा मसीह के जीवन पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें उनके शिक्षाओं और जीवन की झलकियों को दिखाया गया। इसके अलावा, बच्चों ने नृत्य, गायन और अन्य रंगारंग प्रस्तुतियां भी दीं, जो कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में सफल रहीं।

विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति मेहता और अध्यक्ष हिम्मत सिंह भैसोड़ा ने बच्चों को केक वितरित किया और उन्हें क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ईसा मसीह के आदर्शों पर चलने और उनके द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया।