चौखुटिया: सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी जी की जन्मधरा पर पहुंचे श्री श्री 1008 स्वामी वीरेन्द्रानंद हिमालय पीठाधीश्वर गिरी महाराज…

खबर शेयर करें

चौखुटिया: आज चौखुटिया (रानीखेत ) वैराठेश्वर महादेव चांदीखेत की दिव्य धरा में पहुंचकर ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो पूरा चांद शीतलता, निर्मलता, कोमलता कलाकारों की झंकार और श्रद्धालुओं का झुंड गुनगुना रहा है कैले बाजे मुरुली, काली गंगा को कालो पानी, जय मैया दुर्गा, जय जय हो बद्रीनाथ, छाना बिलोरी…


ऐसा लग रहा है कि जैसे हवाओं के बीच गोपाल बाबू गोस्वामी प्रकट हो रहे हैं। इस गुनगुनी धूप के बीच श्री श्री 1008 स्वामी वीरेन्द्रानंद हिमालय पीठाधीश्वर गिरी महाराज महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा महाराज का राष्ट्रीय पुरस्कृत छलिया दल द्वारा महाराज श्री का स्वागत सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायक पवनदीप राजन के पिता के मुख से निकली हुई ‘चांचरी’ दीपा नगरकोटी के मुंह से निकलता हुआ गीत ‘हाय मेरा मोहना’ में लोग झूम उठे…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: फ़िल्म अभिनेत्री ने सीएम धामी से की मुलाकात, पहाड़ की वादियों में शूट होगी फिल्म दो पत्ती...

सुरसम्राट गोपाल बाबू गोस्वामी जी के जन्मोत्सव पर उमड़ी हुई भीड़, यह बता रही थी कि चौखुटिया में सारे आसमान के तारे धरती पर उतर आए है। ऐसे महान व्यक्तित्व को स्वामी जी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः मौसम विभाग अलर्ट जारी, इन 11 जिलों बारिश की संभावना…

इस अवसर पर विधायक मदन सिंह बिष्ट, विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल, पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी / पूर्व विधायक महेश नेगी, ब्लॉक प्रमुख किरण, ब्लॉक प्रमुख रेखा कांडपाल, हिमांद्री फिल्म प्रोडक्शन के निदेशक प्रकाश मिश्रा, चांदनी इंटरप्राइजेज के निदेशक नरेंद्र टोलिया, समाजसेवी व उद्योगपति राहुल अरोड़ा और भारतवर्ष के विभिन्न प्रांतों से आए हुए कलाकारों का सानिध्य प्राप्त हुआ। महाराज श्री ने सबको मार्गदर्शन व आशीर्वाद देकर यह कहा कि एक सच्चा कलाकार हमेशा लोगों के दिल में कला की धुन को जीवित रखता है। कलाकार तो इस लोक से परलोक में अदृश्य हो जाता है। लेकिन अपने गीतों से अपनी लेखनी से अपने मधुर कंठ से आने वाली पीढ़ी के लिए अपनी संस्कृति व अपनी सभ्यता के लिए हमेशा गुंजायमान रखता है। इसी कड़ी में 550 गीत लिखने वाले सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी जी की जन्मधरा को आप सबकी ओर से व अपनी ओर से प्रणाम करता हूं।
आप अमर है।..
अमर रहेंगे…

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *