Breaking: कल हल्द्वानी के इन क्षेत्रों में गुल रहेंगी बिजली, देखिए नामों की सूची
Haldwani News: हल्द्वानी नगर क्षेत्र के अर्न्तगत सिन्धी चौराहा से मंगल पड़ाव तक व उसके समीप निवास करने वाले समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित करना है कि सिन्धी चौराहा से मंगल पड़ाव, हल्द्वानी तक सड़क चौढीकरण हेतु वन विभाग द्वारा वृक्षों का पातन / कटान के साथ-साथ कुछ वृक्षों के स्थानान्तरण का कार्य किया जाना है, जिस कारण निम्न सूची के अनुसार शट-डाउन प्रस्तावित है। उक्त कार्य के दौरान निम्न सूची के अनुसार सम्बन्धित पोषकों से पोषित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूर्ण/आंशिक रूप से बाधित रहेगी।