Breaking Haldwani: मलिक की बीबी साफिया गिरफ्तार, अब पति-पत्नी और बेटे तीनों पहुंचे हवालात
Haldwani News: विगत फरवरी को गणेश भट्ट सहायक नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी द्वारा कम्पनी बाग बनभूलपुरा, स्थित लीज की भूमि पर सफिया मलिक पत्नी अब्दुल मलिक, अब्दुल मलिक पुत्र स्व. अब्दुल रज्जाक, निवासी अब्दुला बिल्डिंग, लाईन नं. 08, हल्द्वानी सहित अन्य कुल 06 के विरूद्व षडयंत्र और कूटरचंना करते हुए मृत व्यक्ति के नाम का उपयोग करते हुए भूमि पर अवैध प्लाटिंग, अवैध निर्माण, अवैध हस्तान्तरण करने का कार्य करने तथा उक्त के साथ-साथ आपराधिक षडयंत्र रचकर राजकीय विभागों एवं झूठे शपथ पत्रों के आधार पर न्यायालय को गुमराह करने का कार्य किया गया है। इसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कराया था। एसओजी एवं पुलिस टीम ने ग्राम बिहारीपुर जिला बरेली यूपी से गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।