Breaking: मोदी मंत्रिमंडल से जुड़ी बहुत बड़ी खबर, अल्‍मोड़ा सांसद अजय टम्टा फिर केंद्र में मंत्री! 

खबर शेयर करें

Modi 3.0 Cabinet: देश में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। एनडीए के संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। आज ही कैबिनेट और राज्‍य मंत्री भी शपथ लेंगे। मोदी सरकार 3.O में कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। समारोह में 8 हजार से अध‍िक गणमान्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास में संभावित मंत्रियों संग चल रही बैठक समाप्त हो गई है। 1 घंटे तक चली बैठक में मोदी ने मंत्रियों को 100 दिनों का रोडमैप और अगले 5 साल का विजन तैयार रखिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: स्वदेशी जागरण मंच उत्तराखंड की नई कार्यकारिणी की घोषणा

मोदी की नई कैबिनेट में राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जयंत चौधरी, जीतनराम मांझी, रामनाथ ठाकुर, चिराग पासवान, एच डी कुमारस्वामी ज्योतिरादित्य सिंधिया, अर्जुन राम मेघवाल, प्रताप राव जाधव, रक्षा खड़से, जितेंद्र सिंह, रामदास अठावले कई नाम शामिल हैं। आज लगातार तीसरी बार आज शाम 7:15 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही मोदी देश के पहले पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू की बराबरी कर लेंगे। मोदी 3.0 के शपथग्रहण समारोह में पाकिस्तान को छोड़कर 7 पड़ोसी देशों के हुक्मरान शिरकत करेंगे। 

Ad

 उत्‍तराखंड के सांसद अजय टम्‍टा को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की कैबिनेट में जगह मिल सकती है। वह प्रधानमंत्री आवास में आयोजित बैठक में अजय टम्‍टा भी मौजूद रहे। इससे यह संंभावना प्रबल हो गई है। बता दें कि वह वर्ष 2014 में राज्य मंत्री बनाए गए थे।इन लोकसभा चुनावों में उन्‍होंने अल्‍मोड़ा संसदीय सीट पर जीत दर्ज की थी। इस सीट पर वह लगातार तीसरी बार विजय रहे थे। वहीं केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर उन्‍होंने अपनी संसदीय सीट की जनता का आभार जताया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।