Breaking: स्कूल के बाहर मंडराते 14 मनचले पकड़े, 8 बाइक की सीज

खबर शेयर करें

Haridwar News: लगातार महिलाओं के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। महिला संबंधी अपराधों के प्रति गंभीर एसएसपी हरिद्वार द्वारा स्कूलों की छुट्टी के समय छपरियों के घूमने की शिकायत मिलने पर जिला पुलिस को इस दिशा में अलर्ट रहते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

जिसके बाद चेकिंग कर कलियर पुलिस द्वारा बेवजह घूम रहे 08 तथा भगवानपुर पुलिस ने 06 मनचलों को हिरासत में लेते हुए दोनों थानों ने कुल मिलाकर 08 दोपहिया वाहन सीज किए। पूरे जिले में एक साथ कई स्कूल/कॉलेजों के आसपास गस्त/चैकिंग होते देख, परिजनों व स्कूल स्टाफ द्वारा पुलिस कार्यवाही का आभार जताया गया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।