Breaking: हल्द्वानी में आईटीआई गैंग के 11 आरोपी गिरफ्तार, मात्र 22 साल का है गैंग लीडर

खबर शेयर करें

Haldwani News: लंबे समय से शहर में दहशत फैलाने वाले आईटीआई गैंग पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंग लीडर समेत 11 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। काठगोदाम पुलिस ने अंकित जायसवाल समेत कई लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का मामला दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस लगातार पुलिस उनकी तलााश कर रही थी। पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए टीम का गठन किया था।

यह भी पढ़ें 👉  GK 2024: राजनीतिक विज्ञान से संबंधित 20 सामान्य ज्ञान के प्रश्न

गुरूवार को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें गैंग का लीडर अंकित जायसवाल पुत्र संजय जायसवाल निवासी वार्ड नं. 12 रामपुर रोड हल्द्वानी नैनीताल उम्र 22 वर्ष, पंकज चौहान पुत्र स्व. रमेश सिह चौहान निवासी डहरिया सीएमटी कालोनी हल्द्वानी उम्र 21 वर्ष, भुवन सिह बिष्ट पुत्र पूरन सिह बिष्ट निवासी डालाकोटी कंपाउंड रामपुर रोड हल्द्वानी उम्र 20 वर्ष, प्रियांशु सती उर्फ प्रिंस पुत्र भुवन चन्द्र सती निवासी डहरिया सीएमटी कालोनी हल्द्वानी उम्र 20 वर्ष, फैसल पुत्र वली शेर हसन निवासी वारसी कालोनी गोलागेट शमशान घाट हल्द्वानी उम्र 20 वर्ष, मो. लारिफ सिद्दीकी पुत्र साहनवाज सिद्दीकी निवासी टनकपुर रोड राजपुर हल्द्वानी उम्र 20 वर्ष, शोएब पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी जवाहरनगर शमशान घाट हल्द्वानी उम्र 20 वर्ष, इरशाद पुत्र सफी उल्ला निवासी रानीबाग चौघानपाटा काठगोदाम हल्द्वानी उम्र 50 वर्ष, शाकिब पुत्र आफताब निवासी वारसी कालोनी टनकपुर रोड बनभूलपुरा उम्र 22 वर्ष, अरबाज पुत्र जमीलुद्दीन निवासी वार्ड नंबर 15 अप्पू टायर वाले के पास जवाहरनगर बनभूलपुरा उम्र 22 वर्ष और फईम अहमद पुत्र फरीद अहमद निवासी वार्ड नंबर 15 अप्पू टायर वालो के पास, जवाहर नगर बनभूलपुरा उम्र 37 वर्ष शामिल है। पुलिस आज उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।