Bollywood NEWS: Kangana Ranaut की Dhaakad बनी बॉलीवुड की सबसे ‘महंगी’ फिल्म, जानें कुल बजट

खबर शेयर करें

बॉलीवुड की ‘क्वीन’ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक दिन पहले ही अपनी अगली फिल्म थलाइवी (Thalaivii) की रिलीज डेट का ऐलान किया है। फिल्म अगले महीने 10 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बुडापेस्ट में अपनी स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग पूरी की थी। फिल्म में कंगना का साथ देने के लिए दिव्या दत्ता और अर्जुन रामपाल जैसे स्टार्स हैं। ये फिल्म बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होने जा रही है।

इस फिल्म का ओवरऑल बजट फिलहाल 70-80 करोड़ रुपये माना जा रहा है जो कि आगे बढ़ भी सकता है। किसी फीमेल लीड वाली फिल्म के लिए ये राशि काफी बड़ी है। हाल ही में फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है और कंगना ने पूरी टीम के साथ जश्न मनाया है। इस रिपोर्ट के अनुसार तो कंगना की ये फिल्म 100 करोड़ रुपए की प्रोडक्शन कॉस्ट वाली पहली फिल्म होगी. इतना पैसा अब तक बॉलीवुड में किसी एक्ट्रेस की फिल्म पर नहीं खर्च किया गया है.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि एक एक्शन सीन पर 25 करोड़ की बड़ी रकम खर्च की है। कंगना ने ट्वीट में लिखा, ‘मैंने कोई ऐसा डायरेक्टर नहीं देखा जो रिहर्सल्स को इतना समय और महत्व देता है. कल रात से अभी तक का सबसे बड़ा एक्शन सीक्वेंस शूट किया जाएगा, लेकिन मैं उसकी तैयारी देखकर हैरान हूं। मुझे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। 25 करोड़ से ज्यादा पैसे सिर्फ इस एक एक्शन सीक्वेंस पर खर्च किए जा रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।