बनभूलपुरा बवालः (बड़ी खबर)-25 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार, सात तमंचे और 54 कारतूस बरामद…
Haldwani News: बनभूलपुरा बवाल मामले में पुलिस ने अब तक की बड़ी कार्रवाई की है। आज एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि बनभुलपुरा बवाल में शामिल 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। दंगाईयों के पास से पुलिस ने सात तमंचे और 54 कारतूस बरामद किये है। पकड़े गये आरोपियों के पास से सरकारी असलहे भी बरामद किये गये है। दंगाई थाने से असलहे और गोलियां भी लूटकर ले गये थे। पुलिस अब वीडियो और सीसीटीवी के आधार पर हर दंगाई तक पहुंच रही है। जिसमें पुलिस के हाथ दंगे में शामिल आरोपियों लगे है। पुलिस ने उन्हें घर से उठाना शुरू किया है। एसएसपी ने बताया कि बनभूलपुरा बवाल में अभी तक 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है।