Asia Cup 2025: हार्दिक, श्रेयस और सूर्यकुमार खेलेंगे, रिंकू की जगह मुश्किल… 

खबर शेयर करें

यूएई में अगले महीने होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा अगले सप्ताह हो सकती है। इस बार टूर्नामेंट टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा। स्पो‌र्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद सूर्य कुमार यादव फिट हैं और इस समय बेंगलुरु की बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं। रिहैब के दौरान सूर्य ने बल्लेबाजी का भी अभ्यास किया था।

सूत्रों के अनुसार, सूर्य ही एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं आलराउंडर हार्दिक पांड्या भी बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट देंगे और उनके चयन पर निर्णय इसके बाद लिया जाएगा। इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले शुभमन गिल उपकप्तान का जिम्मा संभालेंगे। शुभमन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करेंगे, जबकि संजू सैमसन तीसरे नंबर पर और सूर्यकुमार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।

यशस्वी जायसवाल बैकअप ओपनर की भूमिका में रहेंगे। वहीं, आइर्पीएल और अंतरराष्ट्रीय टी-20 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा का चयन तय माना जा रहा है। उन्होंने 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 749 रन 49.93 की औसत और 155.07 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। उनके साथ श्रेयस अय्यर का भी नाम है, जिन्होंने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए 604 रन 175.07 की स्ट्राइक रेट से बनाए और टीम को फाइनल तक पहुंचाया। दोनों में से एक को जगह मिलने की संभावना है।

हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज और मध्यक्रम में बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। अक्षर पटेल, जो इंग्लैंड के विरुद्ध पिछली टी20 सीरीज में उपकप्तान थे, वह इस बार मुख्य स्पिन आलराउंडर होंगे। उनके साथ वॉशिंगटन सुंदर भी होंगे, जिन्होंने गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेजी से नाम कमाया है। वरुण चक्रवर्ती मुख्य स्पिनर के रूप में शामिल होंगे, जबकि कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई में से एक दूसरे विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर जगह पाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Asia Cup 2025: टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे हार्दिक पांड्या, गिल उप-कप्तान

जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट हैं और चयन के बाद उन्हें रणनीतिक रूप से इस्तेमाल किया जाएगा। संभावना है कि यूएई और ओमान के विरुद्ध उन्हें आराम दिया जाए, ताकि 14 सितंबर को पाकिस्तान के विरुद्ध होने वाले अहम मुकाबले में तरोताजा उतर सकें। यदि उन्हें सफेद गेंद का अभ्यास चाहिए, तो वे 10 सितंबर को यूएई के विरुद्ध खेल सकते हैं। 19 सितंबर को ओमान के विरुद्ध मैच में उन्हें आराम मिलेगा, जबकि 21 सितंबर को पाकिस्तान से एक और भिड़ंत संभव है। बुमराह का साथ देने के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Asia Cup 2025: टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे हार्दिक पांड्या, गिल उप-कप्तान

संजू सैमसन के बैकअप विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन या ध्रुव जुरैल में से किसी एक को चुना जा सकता है। फिनिशर की भूमिका निभाने वाले रिंकू सिंह का चयन अनिश्चित है, क्योंकि आईपीएल के पिछले दो सत्र में में उन्हें कम गेंदें खेलने का मौका मिला है। यदि रिंकू बाहर रहते हैं, तो शिवम दुबे की वापसी संभव है।

संभावित टीम 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रिंकू सिंह/शिवम दुबे, ईशान किशन/ध्रुव जुरैल, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, यशस्वी जायसवाल।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।