हल्द्वानी: सेना में भर्ती को लगा रहा था दौड़, अल्मोड़ा के युवक की कार से कुचलकर मौत

खबर शेयर करें

Haldwani News: रामपुर रोड में एक तेज रफ्तार कार ने एक बीए के छात्र को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक सेना भर्ती की तैयारी को दौड़ लगा रहा था। उसी समय यह हादसा हो गया। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और परिजनों को सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने इस ऑलराउंडर को बनाया अपना कप्तान

जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय चंदन सिंह रौतेला मूलरूप से नौगांव भनोली, अल्मोड़ा का निवासी था और इस वर्ष हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था। साथ ही वह आर्मी की तैयारी कर रहा था। परिजनों ने बताया कि पिछले सप्ताह से वेदबंधु विहार रामपुर रोड में अपने दोस्त विक्की के साथ किराए पर रह रहा था।

Ad

सोमवार सुबह चंदन अपनी रोज की दौड़ के लिए निकला था। जैसे ही वह गंगू ढाबे के पास पहुंचा, तभी अचानक रुद्रपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल चंदन को तत्काल डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। प्रत्यक्षदक्षियों का कहना था कि कार हरियाणा नंबर की थी। दुर्घटना के बाद कार चालक फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: राइजिंग स्टेप प्ले स्कूल में धूमधाम से मनाई होली, बच्चों ने एक -दूसरे को लगाया गुलाल

इधर टीपीनगर पुलिस चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि मृतक के भाई आनंद सिंह ने तहरीर सौंपी है। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी चालक की गिरफ्तारी कर ली जायेगी ।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।