अल्मोड़ा: शादी में किशोरी से की छेड़छाड़, सोमेश्वर पुलिस ने किया गिरफ्तार…

Someshwar News: शादी समारोह में सम्मिलित होने आयी नाबालिक किशोरी से छेड़छाड़ कर फरार हुए युवक को सोमेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
विगत दिनों थाना सोमेश्वर क्षेत्रान्तर्गत शादी समारोह में सम्मिलित होने आयी एक नाबालिक किशोरी के साथ सन्तोष कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम सर्प सोमेश्वर द्वारा छेड़छाड़ की गई। इसकी शिकायत किशोरी के पिता द्वारा थाना सोमेश्वर में शिकायत दर्ज करायी गयी थी।

जिसके बाद सोमेश्वर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था, जिसे आज थानाध्यक्ष सोमेश्वर अजेन्द्र प्रसाद द्वारा लीसा फैक्ट्री के पास कौसानी रोड से गिरफ्तार किया गया। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।