अल्मोड़ाः नये परिसीमन के अनुसार वार्डवार तैयारी होगी मतदाता सूचीः डीएम

खबर शेयर करें

Almora News: जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि नगर निगम, अल्मोड़ा की निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना द्वारा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा कराये जा रहे विशेष पुनरीक्षण के दौरान पूर्व में बनाई गयी निर्वाचक नामावलियों को निर्धारित कार्यक्रमानुसार व्यवस्थित किया जायेगा। इस प्रकार तैयार निर्वाचक नामावली में दावे व आपत्तियॉ भी प्राप्त की जायेगी, जिसमें छूटे हुए मतदाता जो 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हो, अपना नाम अंकित कराने निर्वाचक नामावली में नाम संशोधन एवं विलोपन का कार्य भी किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः वार्ड 17 में डोर टू डोर पहुंचे रज्जी भैया, जनसंपर्क अभियान किया तेज

उन्होंने बताया कि दिनॉंक 05 सितम्बर, 2024 से 14 सितम्बर, 2024 तक पूर्व में बनायी गई, निर्वाचक नामावलियों से नये परिसीमन के अनुसार वार्डवार मतदाताओं को चिन्ह्ति कर नामावली को व्यवस्थित किया जायेगा। दिनॉंक 15 सितम्बर, 2024 से 24 सितम्बर, 2024 तक व्यवस्थित निर्वाचक नामावलियों के अनुसार मतदाताओं को साफ्टवेयर पर वार्ड वार शिफ्ट एवं फोटो स्टेट किया जायेगा। दिनॉंक 25 सितम्बर, 2024 को मुद्रित निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन किया जायेगा। दिनॉंक 26 सितम्बर, 2024 से 03 अक्टूबर, 2024 (02 अक्टूबर, 2024 गॉधी जयन्ती अवकाश को छोड़कर) निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का निरीक्षण तथा दावे व आपत्तियॉ प्राप्त की जायेंगी। 04 अक्टूबर, 2024 से 06 अक्टूबर, 2024 तक दावे तथा आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा। 07 अक्टूबर, 2024 से 09 अक्टूबर, 2024 तक पूरक सूचियों की तैयारी व डाटा इन्ट्री एवं फोटो स्टेट किये जायेंगे। 10 अक्टूबर, 2024 को निर्वाचक नामावलियों का जन सामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।