नैनीताल घूमने आया यूपी का अकील, नकली भारतीय और दुबई करेंसी के साथ गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Nainital News: नीताल घूमने साल भर कई राज्यों के पर्यटक आते है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से नैनीताल घूमने आए युवक को कारोबारियों ने नकली नोट के साथ पकड़ लिया। जब युवक की तलाशी ली तो सब हैरान रह गये। उसके पास नकली भारतीय मुद्रा व दुबई की करेंसी मिली है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसके तीन साथी फरार हो गये।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: शहर में कल निकलेगी उत्तरायणी मेला शोभा यात्रा, रूट देखकर निकले घर से

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से अकील बालियान अपने तीन दोस्तों के साथ घूमने के लिए नैनीताल आया था। पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के बाद चारों मल्लीताल बाजार में घूमने चले गए। चारों ने बाजार की दुकानों से खरीददारी की, लेकिन एक दुकान में सामान खरीदने के बाद जैसे ही चारों दुकान से आगे निकले तो दुकान संचालक ने नकली नोट पहचान लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने आठ नुक्कड़ सभाएं कर मांगा समर्थन

दुकानदार ने युवकों का पीछा कर अकील को पकड़ लिया। जिसके बाद दुकानदार युवक को कोतवाली ले आया। तभी मौका देखकर उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास दुबई और भारत की नकली करेंसी मिली। पुलिस ने बैंक में नोट की जांच कराई तो नोट नकली पाए गए। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ घूमने के लिए आया था। रास्ते में उसके साथी ने उसको नकली नोट दिए। पुलिस नेे बताया कि गांव बालियान नियर चांद मस्जिद, मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश निवासी अकील बालियान को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार तीनों युवकों की तलाश की जा रही है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।