हल्द्वानी: काठगोदाम में 6 स्पा सेंटरों पर छापा, 60 हजार जुर्माना, एक स्पा सेंटर सील

खबर शेयर करें

Haldwani News: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग फोर्स की टीम ने हल्द्वानी और काठगोदाम क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटरों पर औचक छापेमारी की। इस दौरान नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 6 स्पा सेंटरों पर कुल ₹60,000 का जुर्माना लगाया गया, जबकि एक स्पा सेंटर को सील कर दिया गया।

हल्द्वानी में चार स्पा सेंटरों पर कार्रवाई

कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र में The Your Spa, The Golden Spa, Forever Spa और The Releaxe Unisex Spa में गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं। विजिटर रजिस्टर में ग्राहकों की पूरी जानकारी दर्ज नहीं थी। ग्राहकों और कर्मचारियों का सत्यापन नहीं किया गया था। इस पर प्रत्येक स्पा सेंटर पर ₹10,000 का चालान किया गया।

Ad

काठगोदाम में दो स्पा सेंटरों पर कार्रवाई

Divine Unisex Spa Centre में कर्मचारियों का सत्यापन और मसाज सर्टिफिकेट नहीं मिले। विजिटर रजिस्टर अधूरा था, सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे और स्पा सेंटर का लाइसेंस भी नहीं था। इन गड़बड़ियों के कारण ₹10,000 का कोर्ट चालान किया गया और स्पा सेंटर को बंद करवा दिया गया। Green Tea Luxury Spa Centre में विजिटर रजिस्टर अधूरा था और कर्मचारियों का सत्यापन नहीं हुआ था, जिसके चलते ₹10,000 का चालान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः(बड़ी खबर)- बाइकों की आमने-सामने टक्कर के बाद लगी भीषण आग, दो की जलकर मौत

टीम ने स्पा सेंटरों में व्याप्त अनियमितताओं को उजागर करते हुए सख्त कार्रवाई की और भविष्य में भी ऐसे निरीक्षण जारी रखने की बात कही। उपनिरीक्षक मन्जू ज्याला (प्रभारी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग फोर्स), हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल महेंद्र भोज, महिला कांस्टेबल लता

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-जारी हुआ फरमान, उत्तराखंड से पाकिस्तानियों को चिन्हित कर भेजे वापस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।