हल्द्वानी: DPS में अंतर-विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता, 21 स्कूलों ने किया प्रतिभाग

खबर शेयर करें

Haldwani News: दिल्ली पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी ने 28 से 30 नवंबर 2024 तक पीएसए हल्द्वानी के तत्वावधान में वरिष्ठ बालकों के लिए तीन दिवसीय अंतर-विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता में क्षेत्र के 21 विद्यालयों ने भाग लेकर प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ खेल भावना का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ खिलाड़ियों की प्रस्तुति और प्राचार्या रंजना शाही द्वारा प्रतीकात्मक टॉस के साथ हुआ। अंतिम दिन हिमालय एजुकेशन सोसायटी के माननीय चेयरमैन भूमेश अग्रवाल और पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत ने शोभा बढ़ाई। इस आयोजन को सफल बनाने में स्कूल के समर्पित स्टाफ सदस्यों का विशेष योगदान रहा। आरती, संदीप थापा, अनुज खिस्तेऔर किशोर जैसे समर्पित शिक्षकों ने कार्यक्रम के प्रबंधन और संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने न केवल खेल की तकनीकी बारीकियों को सीखा, बल्कि खेल भावना, टीम वर्क और हार-जीत को गरिमा के साथ स्वीकारने जैसे महत्वपूर्ण जीवन-मूल्यों को भी आत्मसात किया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में दो दिन पहाड़ से लेकर मैदान तक होगी बारिश

सेमीफाइनल मुकाबले:

  1. सेंट थेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनाम गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल
  2. दिल्ली पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी बनाम विजडम पब्लिक स्कूल

सेमीफाइनल में जीत हासिल कर सेंट थेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी फाइनल में पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- शासकीय व निजी स्कूलों की टाइमिंग को लेकर नया आदेश जारी
फाइनल मैच: फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक और उत्साहजनक रहा। उत्कृष्ट प्रदर्शन और टीमवर्क के दम पर सेंट थेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।यह आयोजन न केवल प्रतिस्पर्धा का प्रतीक रहा, बल्कि इसमें खेल और सहयोग की सच्ची भावना भी झलकी। यह सभी प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुआ।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।