हल्द्वानी: ग्राफिक एरा में एनसीसी दिवस पर हुआ 116 यूनिट रक्तदान

खबर शेयर करें

Haldwani News:ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी परिसर की एयर एनसीसी इकाई ने सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल और बालकृष्ण देवकी जोशी ब्लड बैंक के सहयोग से एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य पर एक सफल रक्तदान अभियान का आयोजन किया।

यह कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और इसमें ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी, जीबीपीयूएटी और एमबीजीपीजी कॉलेज की 1 यूके एयर स्क्वाड्रन एनसीसी इकाई के साथ-साथ ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी के विभिन्न कोर्स के छात्रों ने रक्तदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः 12.45 करोड़ से होगी हल्द्वानी के इन क्षेत्रों में नहर कवरिंग, सीएम ने स्वीकृत की धनराशि

अभियान के दौरान कुल 116 यूनिट रक्तदान किया गया, जो युवाओं के बीच सामाजिक जिम्मेदार की मजबूत भावना को दर्शाता है।

डीन एकेडमिक्स डॉक्टर एम सी लोहानी ने छात्रों की पहल पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “हमें अपने एनसीसी कैडेट्स और छात्रों पर गर्व है कि उन्होंने समाज के लिए अपना निस्वार्थ योगदान दिया है। यह रक्तदान अभियान करुणा और सेवा के मूल्यों को दर्शाता है, जिन्हें हम अपने छात्रों में स्थापित करने का प्रयास करते हैं। सकारात्मक प्रभाव डालने की उनकी प्रतिबद्धता वास्तव में सराहनीय है।”

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।