Govt Job: ITBP में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई
ITBP Apply online 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने अर्धसैनिक बल में कांस्टेबल के पदों के लिए भर्ती अभियान शुरू कर दिया है. ITBP ने ग्रुप C गैर-राजपत्रित रिक्तियों के तहत कुल 819 कांस्टेबल पदों की घोषणा की है. इच्छुक उम्मीदवार आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर 2 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के रूप में 69 हजार रुपये तक मिलेंगे
अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें- Notification
योग्यताएँ
ITBP के कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा, फूड प्रोडक्शन और किचन मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल के बीच होनी चाहिए. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में खास छूट दी जाएगी
अप्लाई करने के लिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें- Direct Link
चयन प्रक्रिया
ITBP कांस्टेबल पदों के लिए चयन प्रक्रिया चार चरणों में की जाएगी. पहले चरण में फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) होंगे. इसके बाद लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. अंत में, दस्तावेजों की वेरिफिकेशन की जाएगी. इन सभी चरणों में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को कांस्टेबल पद पर नियुक्त किया जाएगा.