चहल की पत्नी धनश्री ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरे कैरेक्टर पर उठाए गए

खबर शेयर करें

Yuzvendra Chahal, Dhanashree Verma : युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार युजवेंद्र चहल ने 8 अगस्त 2020 को यूट्यूबर, डांस कोरियोग्राफर और डेंटिस्ट धनश्री से सगाई की थी, जिन्होंने रियलिटी शो झलक दिख जा में भाग लिया था. इस जोड़े ने 22 दिसंबर 2020 को गुड़गांव में एक निजी समारोह में शादी की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल ने सोशल मीडिया से धनश्री के साथ सभी तस्वीरें हटा दीं, जिससे अफवाहों को हवा मिली. दोनों की तलाक की अफवाहें सुर्खियों में हैं.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी 38 वें राष्ट्रीय खेल अपडेट: फुटबॉल में तमिलनाडु ने सिक्किम को 6-0 से रौंदा

भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की शादी के लगभग पांच साल बाद उनके अलग होने की अफवाहें तेज़ हो गई हैं। इन अफवाहों को तब और बल मिला जब दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया और अपने अकाउंट से साझा की गई तस्वीरें हटा दीं।

इस बीच, धनश्री वर्मा ने पहली बार इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की, जिसमें उन्होंने इशारों-इशारों में चहल पर निशाना साधा। स्टोरी में उन्होंने अपने खिलाफ हो रहे व्यक्तिगत हमलों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी चुप्पी उनकी कमजोरी नहीं, बल्कि उनकी ताकत का प्रतीक है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह अपनी सच्चाई पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं और अफवाहें फैलाने वालों को सफाई देने की जरूरत महसूस नहीं करतीं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (बड़ी खबर)-महाकुंभ भगदड़ में जीतपुर नेगी के 16 लोग फंसे, एक लापता

गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा इस समय कठिन दौर से गुजर रहे हैं। दोनों ने अब तक सार्वजनिक रूप से किसी विवाद का कारण नहीं बताया है, लेकिन उनके सोशल मीडिया गतिविधियों से तनाव के संकेत मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Govt Job: UKSSSC ने जारी की अधिसूचना, समूह 'ग' के 241 पदों पर भर्ती

चहल और धनश्री की पहली मुलाकात एक डांस क्लास में हुई थी। वहीं से दोनों एक-दूसरे के करीब आए और डेटिंग शुरू की। चहल ने अपने परिवार को धनश्री के बारे में बताया, तो वे तुरंत इस रिश्ते के लिए तैयार हो गए। धनश्री के परिवार ने भी इस रिश्ते को सहमति दी। इस कपल ने लॉकडाउन के दौरान सगाई की और 22 दिसंबर 2020 को शादी के बंधन में बंध गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।