Uttrakhand: घर पर नहीं था कोई, पत्नी संग संदिग्ध अवस्था में मिला पड़ोसी तो पति ने खोया आपा

खबर शेयर करें

Uttarakhand News: देवभूमि में अपराधों की संख्या में पिछले कुछ सालों से वृद्धि हुई है। अब कालसी में पिछले दिनों हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने किया तो हैरान कर देने वाली बात सामने आयी। पुलिस ने कालसी के ग्राम रूपऊ एक ग्रामीण को गिरफ्तार किया है। पूछताछ मंे आरोपी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में पड़ोसी को देखकर उसके साथ हाथापाई की थी। इसी दौरान उसके सिर पर डंडे से वार किया। मारपीट में वह गंभीर घायल हो गया था। जिसके बाद जिसके बाद में मौत हो गई थी।

पुलिस के अनुसार 13 मई को कालसी थाने में तहरीर देते हुए खजान सिंह निवासी ग्राम रूपऊ ने एक पिता-पुत्र हरिया व दिनेश निवासी ग्राम रूपऊ पर उसके पिता असाडू की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई। बुधवार को आरोपी हरिया निवासी ग्राम रूपऊ को लखवाड़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी वैभव गुप्ता ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी हरिया ने बताया कि वह मजदूरी करता है। असाडू उसके पड़ौस में रहता था। उसने बताया कि घटना वाले दिन जब वह मजदूरी पर गया तो उसका पुत्र भी घर पर नहीं था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-त्रिस्तरीय पंचायत, इस दिन होगा निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन

इस दौरान असाडू उसके घर में आ गया और वह उसकी पत्नी के साथ गलत काम करने लगा। इस बीच वह वहां पहुंच गया। इस दौरान उसकी उसके साथ हाथापाई हुई। उसने असाडू के सिर पर डंडे से वार कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।