उत्तराखंड : मौसम विभाग का येलो अलर्ट, इन जिलों में ओलावृष्टि और बर्फबारी की चेतावनी…
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बुधवार 12 अक्तूबर को बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है की 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबाारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार, 12 अक्तूबर उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही तेज बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है। आगे पढ़िए…
बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 13 और 14 अक्तूबर को पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मैदानी जिलों में मौसम साफ रहेगा। तीनों दिन उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम से बर्फबारी होने की संभावना है। हालांकि 13 अक्तूबर के बाद किसी तरह का अलर्ट नहीं है। 15 अक्तूबर से राज्य में मौसम साफ रहने की संभावना है। आगे पढ़िए…
जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के मौसम वैज्ञानिक डा. आरके सिंह का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक साथ दो कम दबाव के क्षेत्र बने। जिसकी वजह से उत्तराखंड में वर्षा देखते को मिली है। सिंह ने बताया कि वर्षा कमजोर पड़ने के साथ दो से तीन दिन में मानसून वापसी की भी घोषणा हो जाएगी।