उत्तराखंड: दो वाहनों की आपस में हुई टक्कर, सेना के जवान और पुलिस दरोगा के बीच जमकर हुई धक्का-मुक्की

खबर शेयर करें

Roorki News: खबर रूडक़ी से है जहां रुडक़ी-देहरादून हाईवे पर सेना के वाहन और एक दरोगा की कार आपस में टकरा गई। जिसके बाद सडक़ पर हंगामा हो गया। दरोगा और गाड़ी सवार सेना के जवानों में कहासुनी और धक्का-मुक्की तक नौबत पहुंच गई। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने सेना के पक्ष में नारे लगाने श््राुरू कर दिये। इसके बाद अन्य पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गये।

जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अनिल सिंह बिष्ट अपनी निजी कार से रुडक़ी से भगवानपुर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि रामनगर के समीप उनकी कार के पीछे से आ रही सेना की गाड़ी से साइड लग गई। जिसमें दरोगा की कार क्षतिग्रस्त हो गई। फिर क्या था गाड़ी सवार जवानों और दरोगा के बीच कहासुनी हो गई। बहस धक्का-मुक्की में बदल गई। इस दौरान हंगामा होता देख लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी।

Ad

तभी लोगों ने सेना के पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी। सेना और भारत माता की जय के नारे लगने लगे। इस बीच सेना की गाड़ी वहां से निकलने लगी। दरोगा अनिल बिष्ट ने बताया कि वह रुडक़ी कोर्ट से रिमांड के एक मामले को लेकर वापस भगवानपुर थाने जा रहे थे। सेना की गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। उनके साथ धक्का मुक्की की गई। वह केवल बात करना चाहते थे। उन्होंने इस मामले में तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मोबाइल कनेक्टिविटी से जुड़ेगा हर गांव, पहाड़ में BSNL ने लगाए 48 टावर

वहीं गंगनहर इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है कि वाहनों की टक्कर के बाद सैन्यकर्मी और पुलिसकर्मियों के बीच के विवाद में पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक और अमन समेत आठ-दस अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह कुंवर को मामले की जांच सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के इन निजी स्कूलों को नोटिस, महंगी किताबें, स्टेशनरी, ड्रेस में किया बड़ा खेल

भगवानपुर थाने के उपनिरीक्षक अनिल सिंह बिष्टका आरोप है कि विरोध पर ट्रक के चालक व अन्य सैन्य कर्मियों ने गाली-गलौच कर धक्का-मुक्की की थी। भीड़ बढऩे पर मौके पर मौजूद युवकों ने भी अभद्रता की थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आर्मी के वाहन को रोका गया तो आरोप है कि मौके पर मौजूद लोगों ने विरोध शुरू कर दिया था। सैन्यकर्मियों के पक्ष में नारेबाजी करने लगे। इस बीच सैन्य कर्मी वहां से ट्रक लेकर निकल गए।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।