उत्तराखंड: आटा चक्की के पट्टे में फंसे दो बच्चों को मिली दर्दनाक मौत, बदहवास हुए परिजन

खबर शेयर करें

HARIDWAR NEWS: बच्चों के साथ हादसे की खबरें आपने सुनीं होगीं लेकिन आज हम आपकों एक ऐसी खबर बताने जा रहे है। जो बेहद दुखद और रोंगटे खड़ी कर देने वाली है। मामला हरिद्वार जिले का है जहां कोटा मुरादनगर गांव में आटा चक्की के पट्टे में फंसकर दो बच्चों की मौत हो गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई। एक साथ दो बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी जुटाई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बेहोशी की हालत में रोडवेज स्टेशन में मिले अल्मोड़ा निवासी युवक की मौत

गेहूं की पिसाई को गये थे चक्की

जानकारी के अनुसार हरिद्वार के कोटा मुरादनगर गांव में चौहल सिंह सैनी की आटा चक्की है। गांव के शौकीन ने चक्की में गेहूं पिसाने के लिए दिये थे। शुक्रवार शाम को चार बजे शौकीन की 14 वर्षीय की बेटी सोनम आटा लेने के लिए चक्की पर गई थी। तभी उसके साथ पड़ोस में रहने वाले रुस्तम अली का पांच वर्षीय बेटा अर्श व मोहल्ले के अन्य बच्चे भी गए थे। जब बच्चे वहां पहुंचे तो चक्की पर गेहूं की पिसाई हो रही थी।

मासूम को बचाने दौड़ी सोनम

तभी अचानक पांच साल का अर्श चक्की के पट्टे की चपेट में आ गया। उसे देख सोनम बचाने के दौड़ी तो वह भी पट्टे में उलझकर घूमने लगी। चक्की के पट्टे में उलझकर नीचे गिरने के बाद सोनम की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही चौहाल सिंह को घटना का पता चला तो उन्होंने चक्की को बंद की। इसके बाद घायल अर्श को उपचार के लिए परिजन रुडक़ी के एक अस्पताल ले गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- रोमांचक हुआ चुनावी मुकाबला, सपा के मेयर उम्मीदवार शोएब ने नामांकन लिया वापस

अस्पताल में अश ने तोड़ा दम

अस्पताल में उपचार के दौरान अर्श ने भी दम तोड़ दिया। दो बच्चों के मौत की खबर गांव पहुंची तो कोहराम मच गया। गांव के लोग बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। दो बच्चों की मौत से परिजनों का रो रोकर बुराहाल हो गया। इस मामले में पिरान कलियर थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। दोनों बच्चों के शवों का पंचनामा भरा गया है। बच्चों के परिजन पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर रहे हैं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।