उत्तराखंडः आज मौसम विभाग का येलो अलर्ट, 24 और 25 मई को बारिश का ऑरेंज अलर्ट…
Uttarakhand Weather: आज प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदलने की संभावना है। प्रदेशभर में कई जगह बारिश व तेज गर्जना के आसार हैं। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि, 24 और 25 मई को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आगे पढ़िए…
आज मौसम विभाग के अनुसार कहीं-कहीं बारिश व तेज गर्जना, बिजली चमकने के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलेंगी। जबकि, अगले दो दिन प्रदेश में कहीं-कहीं ओलावृष्टि, झक्कड़ और गर्जना के साथ बिजली चमकने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक ब्रिकम सिंह ने बताया कि 23 से 26 मई तक के लिए बारिश, गर्जना और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने लोगों से अलर्ट को देखते हुए सतर्क रहने की अपील की है।