उत्तराखंडः सैक्स रैकेट चलाने वाले दंपति समेत तीन गिरफ्तार, 1500 से 10 हजार में होती थी बुकिंग…
Dehradun Sex Racket News: पिछले कुछ सालों से उत्तराखंड में देह व्यापार का धंधा जोरों पर है। देहरादून से लेकर नैनीताल तक देह व्यापार का धंधा अपनी जड़े जमा चुका है। अब राजधानी दून में देह व्यापार चलाने वाले दंपती और एक ग्राहक को मौके से गिरफ्तार किया गया है। जबकि, टीम ने बाहर से बुलाई गईं दो युवतियों को मुक्त कराया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आगे पढ़िये…
आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती
शुक्रवार रात पुलिस ने एक मकान में छापा मारा। तो कमरे से कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुईं। यहां दो युवतियां मौजूद थीं। इस दौरान पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि मकान में रहने वाले पति-पत्नी ने उन्हें पैसे का लालच देकर बुलाया था। पुलिस ने दिलीप कुमार निवासी लतीफपुर, भगनवानपुर हरिद्वार और उसकी पत्नी सविता को गिरफ्तार कर लिया। वहां आपत्तिजनक हालत में मिले अर्जुन सिंह निवासी चंद्रबनी चोइला को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आगे पढ़िये…
पति-पत्नी चला रहे थे सैक्स रैकेट
इस दौरान पूछताछ में पति-पत्नी ने बताया कि इन युवतियों से ये देह व्यापार कराते थे। 1500 से लेकर 10 हजार रुपये तक ग्राहकों से बुकिंग होती थी। यदि कोई ग्राहक युवतियों को बाहर बुलाता था तो उनसे ज्यादा रूपये लिए जाते थे। यहां से बरामद युवतियां आर्थिक रूप से बेहद कमजोर घरों की रहने वाली हैं। मकान से 14 हजार रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। पुलिस को उनके पास से फोन नंबरों की लिस्ट भी मिली है। उन्होंने व्हॉट्सएप पर कई ग्रुप बनाए थे। जिसके माध्यम से लोगों को तमाम तरह के ऑफर दिए जाते थे।