उत्तराखंड: मिस्त्री के बेटे ने रच दिया इतिहास, गरुड़ के पंकज परिहार बने सेना में लेफ्टिनेंट

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Bageshwar: कहते है ना प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती। यह पहाड़ के बेटे ने साबित कर दिया। उसने मेहनत से माता-पिता के साथ ही गांव का नाम रोशन किया है। पहाड़ से कई प्रतिभाएं उभरकर सामनेे आ रही है। विगत दिनों कई युवा सेना का अंग बन बड़े-बड़े पदों पर विराजमान हुए है। इसमें बेटियां भी शामिल है। अब बागेश्वर जिले के गरूड़ के छोटे से गांव में मिस्त्री के बेटे ने सेना में लेफ्टिनेंट उत्तराखंड का नाम रोशन किया। बेटे की सफलता पर परिवार ही नहीं पूूरा गांव झूम उठा। गरीबी में पले-बढ़े बेटे ने सेना में शामिल होकर इतिहास रच दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)- धामी सरकार में कई नेताओें की खुली किस्मत, इन्हें बनाया दर्जा मंत्री

चेन्नई में आयोजित पासिग आउट परेड में गरूड़ के बूंगा गांव निवासी पंकज परिहार भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। पंकज के लेफ्टिनेंट बनने पर गांव में खुशी का माहौल है। ग्रामीण पंकज की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं। गरीब के बेटेे ने गांव का नाम रोशन कर कई युवाओं को प्रेरणा दी है कि मेहनत के दम पर कोई भी बड़ा पद पाया जा सकता है। पंकज अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र हैं।

Ad

बेटे के सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर माता-पिता भावुक हो गये। पंकज के पिता भगवत सिंह परिहार मिस्त्री का काम करते हैं जबकि माता राधा देवी गृहिणी है। पंकज की तीन बहनें हैं। एक मिस्त्री के बेटे के लेफ्टिनेंट बनने पर पूरा गांव गौरवांवित है। पंकज ने सेंटर स्कूल ग्वालदम से कक्षा पांच पास किया। उसके बाद वह अपनी मौसी के साथ लखनऊ चले गए। वहां सेंटर स्कूल से उन्होंने 10 और 12वीं की परीक्षा पास की। पिता ने बताया कि कोरोना के कारण वह पासिग आउट परेड में शामिल नहीं हो सके। पिता ने बताया कि उनका बेटा घर आने वाला है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।