उत्तराखंडः पहाड़ में यहां तीन दिनों से हो रही बर्फबारी, माइनस 6 डिग्री पहुंचा तापमान…
Pithoragadh News: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है। कई जिलों में जमकर वर्षा हुई है। वहीं पहाड़ी जिलों में बर्फबारी भी हुई है। अप्रैल के महीने में बर्फबारी के बाद पहाड़ में ठंड बढ़ गई है। प्रदेश के धारचूला में दारमा घाटी के चीन सीमा से सटे 14 गांव में पिछले तीन दिनों से जमकर बर्फबारी हो रही है। जिसके बाद यहां ठंड काफी बढ़ गई है। तापमान में भी लगातार गिरावट हो रही है। दिन में माइनस दो और रात में माइनस 6 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच रहा है। आगे पढ़िए…
लगातार हो रही बर्फबारी से गांव में लगभग एक फीट और पंचाचूली की चोटियों पर दो फीट तक बर्फबारी हुई है। फिलहाल दारमा घाटी में आवाजाही के लिए सड़क खुली है। पिछले तीन दिनों से बर्फबारी होने से सड़क पर काफी बर्फ आ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि व्यास घाटी के सात गांव में भी पिछले तीन दिनों से बर्फबारी हो रही है। जिसके बाद ठंड में काफी इजाफा हुआ है।