Uttarakhand: पहाड़ की बेटी ने पास की सेना की SSCW जज की परीक्षा, बनी ऑल इंडिया टॉपर

Nainital News: पहाड़ की बेटियां लगातार बड़ा कीर्तिमान हासिल कर रही है। खेल मैदान से लेकर बालीवुड तक और देश के सर्वोच्च पदों पर काबिज है। एक बार फिर उत्तराखंड की बेटी ने देवभूमि का नाम रोशन करते हुए देश में नाम कमाया है। नैनीताल की अपूर्वा शाह ने ऑल इंडिया लेबल पर भारतीय सेना की एसएससीडब्ल्यू जज की परीक्षा पास की। अपूर्वा ने देश में सर्वोच्च स्थान हासिल किया। नैनीताल की अपूर्वा शाह एलएलएम उत्तीर्ण की है। वर्तमान में वह उच्चतम न्यायालय दिल्ली में वकालत का व्यवसाय कर रही है।











