उत्तराखंड: यहाँ आपस में भिड़े भाजपा-कॉग्रेस कार्यकर्त्ता, जमकर चले लात घुसे…

खबर शेयर करें

Rudrapur News: देर शाम शहर में भाजपा और कॉग्रेस कार्यकर्त्ता आपस में भीड़ गए। हुआ हूं कि शहर में एक न्यूज चैनल के लाइव संवाद कार्यक्रम था। जिसमें भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता बहस करते-करते गालीगलौज पर उतर आए। मामला इतना बढ़ गया कि कार्यकर्ताओ में लात-घूंसे चलने लगे। कुर्सियां फेंक दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझाबुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद पुलिस बल तैनात हो गया।

आइए जानते है पूरा मामला शहर के आंबेडकर पार्क में बुधवार शाम एक न्यूज चैनल की ओर से लाइव चुनावी बहस कराई जा रही थी। कार्यक्रम में भाजपा से विधायक राजकुमार ठुकराल, कांग्रेस से तिलक राज बेहड़ व पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, आम आदमी पार्टी से नंदलाल अपने समर्थकों के साथ पहुचे। चुनावी बहस में नेता एक-दूसरे को विकास विरोधी बता आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे। माहौल गरमाने लगा। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता ने विधायक ठुकराल पर टिप्पणी कर दी। जिससे ठुकराल समर्थक गुस्से में आ गए।

ऐसे में चैनल के एंकर ने दोनों के समर्थकों को समझाने का प्रयास किया लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। मामला बढ़ते देख एंकर चला गया। तभी भाजपा और कांग्रेस समर्थकों में हाथापाई हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)पार्टी विरोधी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई, भाजपा ने दो पदाधिकारी को किया पदमुक्त

हंगामे की सूचना पुलिस को दी गई। सीओ अमित कुमार व प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर मौके पर पहुँचे। विधायक राजकुमार ठुकराल भी समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए बाजार की तरफ चले गए। कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।