उत्तराखंडः U-SET के लिए आवेदन शुरू, इस लिंक पर देखे पूरी डिटेल…

खबर शेयर करें

U-SET 2024: उत्तराखंड के महाविद्यालय और विवि में सहायक प्राध्यापकों के पदों के लिए आयोजित होने वाली यू–सेट का जिम्मा कुमाऊं विवि को सौंपा गया है। विवि की ओर से सात जनवरी 2024 को राज्य पात्रता परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। आवेदन फॉर्म भरने की तिथि 24 नवंबर से 20 दिसंबर तक रखी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- रोमांचक हुआ चुनावी मुकाबला, सपा के मेयर उम्मीदवार शोएब ने नामांकन लिया वापस

यू-सेट के लिए नियुक्त सदस्य सचिव प्रो. एचसीएस बिष्ट ने बताया कि प्रदेश में यह परीक्षा साल 2017 में आयोजित कराई गई थी। 2024 में इसे दोबारा कराया जा रहा है। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए नैनीताल, अल्मोड़ा, पंतनगर, हल्द्वानी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, गोपेश्वर, टिहरी गढ़वाल, श्रीनगर गढ़वाल, देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और कोटद्वार को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बधाई भुला: चोपड़ा गांव के प्रवीण जीना बने ग्रामीण बैंक में मैनेजर

परीक्षा के लिए आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन भरे जाएंगे। परीक्षा के लिए उम्मीदवार यू-सेट की वेबसाइट https://www.usetonline.co.in के माध्यम से परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही विवि की वेबसाइट https://www.kunainital.ac.in पर भी परीक्षा फॉर्म की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
कहा कि यू–सेट और कुमाऊं विवि की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 24 नवंबर से 20 दिसंबर तक रखी गई है। साथ ही अभ्यर्थी आवेदन शुल्क 18 दिसंबर व आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 20 दिसंबर निर्धारित की गई है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।