उत्तराखंडः (दुःखद)- पौड़ी बस हादसा अपडेट, 25 लोगों की मौत…
Pauri Bus Accident news: आज का दिन उत्तराखंड के लिए काला दिन साबित हुआ। पहले उत्तरकाशी में हिमस्खलन की चपेट में आने से 29 लोग दब गये, जिनमें से अभी तक 9 शव बरामद हो चुके है। वहीं शाम को एक बरात की बस लैंसडोन के पास खाई में जा गिरी। अभी तक की अपडेट के अनुसार बस ग्राम सिमड़ी के पास बरातियों से भरी थी, जो हादसे का शिकार हो गई। कल देर रात राहत बचाव कार्य चलाने के बाद आज बुधवार को तड़के दोबार रेक्क्यू शुरू किया गया। डीजीपी अशोक कुमार के अनुसार अब तक खाई से 25 शव बरामद किए जा चुके हैं। बस में करीब 45 लोग सवार थे। आगे पढ़िये…
बताया गया कि यह बस हरिद्वार जिले के अंतर्गत लालढांग से बरात लेकर प्रखंड बिरोंखाल के अंतर्गत ग्राम कांडा तल्ला की ओर जा रही थी। ब्लाक प्रमुख राजेश कंडारी ने बताया कि बस करीब 350 मीटर नीचे खाई में गिरी है। बीरोखाल स्वास्थ्य केंद्र से पांच डाक्टरों की टीम मौके पर भेजी गई हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है। आगे पढ़िये…
बस में सवार लालडांग निवासी ने पंकज ने बताया कि मंगलवार दोपहर 12 बजे बस लालढांग से कंडा मल्ला की ओर रवाना हुई। आज शाम करीब 7 बजे बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बस में सवार 8-10 अन्य लोग किसी तरह खड्डे से बाहर निकल कर आए। मोबाइल फोन से अपने परिचितों को घटना की सूचना दी। बस का पट्टा टूटने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और खड्ड में जा गिरी। हादसे की खबर मिलने के बाद ग्रामीण छह घायलों को बस से बाहर निकाल सड़क पर ले आए हैं। अभी तक खबर के अनुसार 25 लोगों की मौत हो चुकी है।